जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना जारी, दिल्ली पुलिस को नोटिस

बृजभूषण की गिरफ्तारी के बाद ही उठेंगे: बजरंग
विनेश बोले अध्यक्ष का हो नारको टेस्ट
नई दिल्ली| रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ रविवार की दोपहर से जंतर मंतर पर पहलवानों  का धरना जारी है| 7 महिला पहलवानों ने सिंह के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई है| पहलवानों ने कहा 3 महीने हो गए पर हमें न्याय नहीं मिला इसलिए हम फिर से विरोध कर रहे हैं| हम न्याय की मांग करते हैं अभी तक एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है पहले हम से कहा जाता था कि f.i.r. कराओ अब हम या फायर करने जा रहे हैं तो पुलिस एफ आई आर दर्ज नहीं कर रही है|

 विनेश का आरोप- खाना और पानी अंदर नहीं लाने दे रही पुलिस
 पहलवान विनेश फोगाट के ने आरोप लगाया है कि पुलिस खाना और पानी अंदर नहीं लाने दे रही है| बाहर खड़े पहलवानों को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा है,  विनेश ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है वह दवाई लेने बाहर गई थी जब यह लौटी तो पुलिस उन्हें अंदर भी घुसने से रोका |

 साक्षी मलिक का आरोप - दिल्ली पुलिस एफ आई आर दर्ज नहीं कर रही

 पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हमने 2 दिन पहले ही थाने में शिकायत दी थी मगर अभी हमारी सुनवाई नहीं हुई ना ही f.i.r. दर्ज की गई शिकायत देने वालों ने एक नाबालिग समेत साथ पहलवान शामिल है ढाई महीने इंतजार करने के बाद हमने फिर से धरना देने का फैसला लिया साक्षी ने कहा नहीं हमें पता कि कमेटी ने यों ने जांच रिपोर्ट सबमिट की है या नहीं लोग हमें ही झूठा बताने लगे थे | जांच रिपोर्ट सार्वजनिक होनी चाहिए मगर अभी इसका कुछ अता पता नहीं है एक लड़की का मामला कितना सेंसिटिव होता है या आप सब समझ सकते हैं |

 खिलाड़ी बोले- हमें मिल रही धमकियां
 खिलाड़ियों ने कहा कि हमें कई तरह से धमकियां मिल रही हैं 3 महीने से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद हमने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस अधिकारियों ने हमारी नहीं सुनी हमें नहीं पता कि यहां क्या हो रहा है हम अपना विरोध फिर से शुरू करेंगे और बैठेंगे हमारी मांगे पूरी होने तक जंतर मंतर पर धरने पर हैं| गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर उन पर गंभीर आरोप लगाए थे ओलंपिक एसोसिएशन और खेल मंत्रालय ने आरोपी की जांच के लिए दो कमेटियां बनाई थी कमेटियों का कहना था कि आरोप लगाने वाले पहलवानों ने सबूत नहीं दिए थे |

 दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को जारी किया नोटिस

 दिल्ली महिला आयोग की स्वाति मालीवाल ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में पाया दर्ज ना होने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया| महिला पहलवानों ने आरोग से शिकायत की है कि उन्होंने 2 दिन पहले दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है लेकिन अभी तक उनकी एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है | 
 स्वाति ने लिखा कि देश की महिला रेसलर ने दो दिन पहले कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दी थी एक शिकायतकर्ता नाबालिक दिए जब तक दिल्ली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की जो कानून के खिलाफ है पुलिस को नोटिस दिया है 48 घंटे में दिल्ली पुलिस को जवाब दे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ