पाटीदारो ने मकान बनाने से रोका तो डीएम से लगाई गुहार

आजमगढ़। शुक्रवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर के रहने वाले कैलाश परिजनों संग कलेक्ट्रेट पहुंच पाटीदारों पर खुद की जमीन पर मकान बनाए जाने से रोकने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई। 
ज्ञापन सौंपने आए कैलाशपुर साब का कहना था कि गांव में से खुद की जमीन पर वह मकान बनवाना चारा है लेकिन उसके पदक उसने बधा पैदा कर रहे हैं उसने कहा कि उसके पति दावत दबंग किसके हैं बीते 20 मार्च को वह लोग गोल बनाकर उसकी जमीन पर आकर उसके तीन सेट को गिराने लगे जब उनके द्वारा मना किया गया तो वह लोग गाड़ियां और जानवर की की की धमकी देने लगे। इस बात की शिकायत स्थानीय थाने पर की गई तो वहां कोई सुनवाई नहीं हुई पर्दा मारपीट पर उतारू है ऐसे में हम लोग के पास न तो कोई आवाज से न जमीन जो जमीन है उसे पर दारू ने कब्जा कर लिया है स्थानीय स्तर पर न्याय नहीं मिल रहा है इसलिए आज हम लोग जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा न्याय की गुहार लगाए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ