स्वतंत्र चेतना/दुर्वासा| हमारे किसान व अन्नदाता भगवान के बदलते मौसम के लुकाछिपी से निकल कर अब अपने मडाई के काम को पछुआ हवा के तेजी के साथ और तेज मंडाई का कार्य करने में लगे हैं गांव में जिधर भी देखो वही थ्रेसर तेजी के साथ चल रहे हैं किसान अपने गेहूं की कटाई कर उसे जल्द से जल्द घरों में ले जाने के कार्य में लगे हैं उन्हें डर है कि कहीं मौसम फिर से बदल ना जाए व भगवान कही बीच में फिर से वेवधान ना डाले इसी क्रम में दुर्वासा से सटे गांव दूवैठा धर्मदासपुर बनबीरपुर मौना खुटौली में दौराही का कार्य तेजी से चल रहा है
0 टिप्पणियाँ