14 मई को 36 केन्द्रों पर दो सत्रों में होगी यूपीपीसीएस परीक्षा

16500 अभ्यर्थी होंगे शामिल, सीडीओ ने की बैठक
आजमगढ़। गुरुवार को नेहरू हाल के सभागार में 14 मई को होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2023 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में नोडल अधिकारी, सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उक्त परीक्षा दिनांक 14 मई को जनपद के 36 परीक्षा केन्द्रों पर दो सत्रों में पूर्वान्ह 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक एवं अपरान्ह 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक सम्पन्न होगी। जनपद के कुल 36 परीक्षा केन्द्रों पर 16500 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। उन्होने बताया कि संबंधित स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 8ः00 बजे तक प्रत्येक दशा में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे तथा परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा समाप्ति तक केन्द्र पर मौजूद रहेंगे तथा प्रश्न पत्रों की गोपनीय पैकेट की पूरी सीसी टीवी/वीडियो रिकार्डिंग के साथ अपनी देखरेख में खुलवायेंगे एवं प्रमाण पत्र पर अपने हस्ताक्षर करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को सुचितापूर्वक सम्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा की समाप्ति के उपरान्त प्रयुक्त उत्तर पत्रकों के पैकेट अपनी देखरेख में सील करायेंगे तथा पैकिंग प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए सील पैकेट केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा प्रवर अधीक्षक डाक कार्यालय भेजा जाना सुनिश्चित करायेंगे। 
मुख्य विकास अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि आवंटिक परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर स्टैटिक मजिस्ट्रेटों से समन्वय बनाये रखेंगे। उन्होने कहा कि जनपद में धारा 144 पूर्व से लागू है, जिसके दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में, और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, परिक्षार्थी व ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति प्रवेश नही करेगा तथा 200 मीटर की परिधि में एवं आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी फोटो स्टेट/कॉपीयर की दुकानें बन्द रहेंगे। कोई भी व्यक्ति या परिक्षार्थी किसी भी प्रकार का शस्त्र आदि लेकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही करेगा। कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र परिसर के अन्दर सेल्युलर/मोबाइल फोन, पेजर या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक वस्तु लेकर प्रवेश नही करेगा। परीक्षा केन्द्र के आस पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग तथा परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन व परीक्षा अवधि में पीसीओ, फैक्स व इंटरनेट या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक वस्तु का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि परीक्षा को सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से सम्पादित करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। इसी के साथ ही कोषागार से प्रश्नपत्रों को सुरक्षित परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ दो पुलिस बल तैनात रहेंगे। परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर दो महिला व दो पुलिस कांस्टेबल अभ्यर्थियों की तलाशी कार्य हेतु तैनात किये जायेंगे और उनसे यह भी सुनिश्चित कराया जायेगा कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा संबंधी निषिद्ध सामग्री परीक्षा केन्द्र के अन्दर न ले जा सके। उन्होने कहा कि परीक्षा पूर्व और पश्चात सभी केन्द्र व्यवस्थापक सभी सम्बद्ध कार्मिकां की फोटोग्राफी एवं पूरी परीक्षा प्रक्रिया की सीसीटीवी/वीडियो रिकार्डिंग भी करायेंगे। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चन्द, जिला विद्यालय निरीक्षक कमल मिश्रा, पुलिस के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ