तमंचा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अवैध शस्त्र तस्करों व वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दुबहड़ पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। 
अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में दुबहड़ थाने के उप निरीक्षक जयशंकर प्रसाद राठौर मय फोर्स ने कार्यवाही करते हुए गुरुवार  को मुखबीर की सूचना के आधार पर अभियुक्त आलमगीर (35) पुत्र जहूर (निवासी शिवपुर दियर नई बस्ती बयासी थाना दुबहड़) को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से एक तमंचा 0.315 बोर व जिंदा कारतूस 0.315 बोर बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त आलमगीर को दुबहड़ थाना क्षेत्र के जनाड़ी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। फिर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जयशंकर प्रसाद राठौर, का. धर्मेन्द्र यादव व का. शिवकुमार विश्वकर्मा शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ