आजमगढ़| जनपद में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास को लालगंज पुलिस ने विफल करते हुए को दो महिलाओं सहित 18 व्यक्ति को गिरफ्तार किया ज्ञात हो कि गुरुवार को लालगंज पुलिस को सूचना मिली की चिरकीहिट मैं कुछ लोग इकट्ठा होकर कर लो बंदे कर हिंदू धर्म से मुस्लिम धर्म में धर्म परिवर्तन करा रहे हैं इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी भीड़ देखी मौके पर धर्म परिवर्तन करा रहे लोगों ने त्रिशूल गाड़कर तकदीरे पढ़ रहे थे और मुस्लिम धर्म की तारीफ के साथ-साथ हिंदू धर्म मान्यता को पाखंड और झूठा बताते हुए मुस्लिम धर्म में हिंदुओं को प्रलोभन देकर मुसलमान बनाने का कार्य करने की कोशिश की जा रही थी पुलिस टीम ने धर्म परिवर्तन कराने वालों की घेराबंदी करके 2 महिला व 16 पुरुषों सहित 18 को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए अभियुक्तों ने धर्म परिवर्तन कराने की बात स्वीकार करते हुए धर्म परिवर्तन के लिए कहीं और से फंड मुहैया कराने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार अभियुक्तों में अवधेश सरोज और वकील पुत्र बुद्धू व उसकी पत्नी उषा देवी निवासी गण चिराकिहिट, पन्नालाल गुप्ता पुत्र राम मदन गुप्ता निवासी असाऊटीकर थाना गंभीरपुर, फरीद मोहम्मद पुत्र मकबूल व मोहम्मद साबरोज पुत्र मोहम्मद इशाहक, शहाबुद्दीन पुत्र लायकदार निवासीगण रेहरामाफी थाना गेड़ारबुजुर्ग जनपद बलरामपुर रमजान पुत्र अब्दुल मजीद निवासी रेतवागाढा थाना धानेपुर जनपद गोंडा, राशिद पुत्र लिल्लाही निवासी मदपुर थाना अतरौली जनपद बलरामपुर, सिकंदर पुत्र मोहम्मद रज्जाक निवासी मैनपुर , हसीना पत्नी मोहम्मद अनीस निवासी उसरगांवा, मोहम्मद जावेद पुत्र शौकत अली निवासी दरगाह थाना मधुबन , याद पुत्र बशीर अहमद निवासी अईलिया थाना चंदवक जौनपुर, कुंदन बेन बंसी पुत्र सरवन निवासी गोमाडी थाना गंभीरपुर, परवेज अहमद पुत्र रियाजुद्दीन निवासी सियाह थाना मधुबन, इरफान अहमद पुत्र हाफिज सुबहान व साबिर अली पुत्र साकिर अली निवासी दरगाह, थाना मधुबन, आकाश सरोज पुत्र फिर तू सरोज निवासी कसमुलिया थाना मेंहनगर, वह जावेद अहमद पुत्र अली हुसैन निवासी वार्ड नंबर 10 थाना मधुबन जनपद मऊ को हिरासत में लेकर पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया अभियुक्तों के पास से त्रिशूल फोटो ढोल साउंड मिक्सर हारमोनिया साउंड बॉक्स गैस सिलेंडर चूल्हा जनरेटर टेंपो बुलेट मोटरसाइकिल अर्टिगा कार सहित अन्य सामान बरामद किया गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी लालगंज देवेंद्र नाथ दुबे सत्येंद्र सिंह उप निरीक्षक विनय कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे
0 टिप्पणियाँ