ठेकमा/ आजमगढ़ | स्थानीय थाना क्षेत्र के भीरा गांव निवासी साइकिल सवार 54वर्षीय शेखर सरोज पुत्र स्व बाबूराम मंगलवार को भीरा गांव में तिलक में शरीक होने गए थे रात लगभग 10 बजे भोजन करके अपने घर भीरा साइकिल् से जा रहे थे भीरा बाजार गोदाम के पास जैसे पहुंचे आजमगढ़ की तरफ से जौनपुर की तरफ आ रही ट्रक की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा घरवालों और पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया घटना की जानकारी होने पर परिजनों पत्नी गौरी देवी का घटना की जानकारी होते ही रो रो कर बेहोश हो जा रही उनके पास तीन पुत्र आजाद ,विजाद, अनिल दो पुत्रियों जिसमे अनिल की शादी नही हुई है मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था|
0 टिप्पणियाँ