मेहनगर/आजमगढ़। स्थानीय नगर निकाय चुनाव मतदान केंद्र कन्या प्राथमिक पाठशाला मेहनगर पर वोटर सेल्फी प्वाइंट बनाई गई है ।जहां पर पीठासीन अधिकारी प्रथम मतदान अधिकारी ,द्वितीय मतदान अधिकारी ,और तृतीय अधिकारी, मतदान अधिकारी के साथ मिलिट्री फोर्स व पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी में उप जिलाधिकारी संत रंजन ने बताया कि कुल 13 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 1 अतिसंवेदनशील बूथ है।जो केसवराम आर्य विद्यालय और 3 सामान्य बुथ है ।और एक पिंक बनाया गया है जिसमें सब अधिकारी महिला ही हैं। और पीठासीन अधिकारी शहला खालिद प्रथम, मतदान अधिकारी, सुप्रिती गुप्ता द्वितीय मतदान अधिकारी ,साधना गौतम ,तृतीय मतदान अधिकारी, ममता है ।कड़ी सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम है। उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी मनोज रघुवंशी , लालगंज व थानाध्यक्ष मेहनगर विनय सिंह , अधिशासी अधिकारी, लिपिक अधिकारी ने सभी बूथों का निरीक्षण किया।
0 टिप्पणियाँ