कन्नौज। जनपद के तालग्राम कोतवाली क्षेत्र में 12 से लापता बालिका का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली है खुद कानपुर के आईजी ने सोमवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया जरूरी पड़ताल के बाद एसपी ने सेजल खुलासे के निर्देश दिए बच्चे की मां से मिले तो उसने फांसी देने या गोली मारने की गुहार लगाई। आईजी ने सख्त सख्त से सख्त कार्यवाही का भरोसा दिया जिस जगह से बच्ची का शव मिला वहां से पुलिस में चप्पल और कपड़े भी बरामद किए। आईजी से मृतक बालिका की मां बोली बिटिया के हत्यारों को फांसी दी जाए या फिर गोली मार दी जाए जी ने घटनास्थल के साथ बिताने को लखनऊ से स्पेशल फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अवलोकन कर बढ़ेगी धाराएं
पुलिस ने बालिका के साथ से 20 मीटर की दूरी पर कपड़े चप्पल चीर के नीचे गए बाल भी बरामद किया आईजी ने घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार पाल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अवलोकन करने के पहले से अपहरण की रिपोर्ट में और धाराएं बढ़ाने दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ