आजमगढ़। जनपद के सेहदा स्थित श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल में अंतररष्ट्रीय नर्सेस डे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नर्सिंग स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों ने भव्य समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से किया गया। अंतराष्ट्रीय नर्सेस डे के उपलक्ष में स्कूल कैंपस में लैंप लाइटिंग तथा ओथ सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसी के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मिशन निरामया योजना अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान की प्रक्रिया भी की गई।
श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल के डायरेक्टर लालजी यादव ने कहा कि यह दिन एक नर्स के लिए सम्मान का दिन होता है। नर्सेस के योगदान को याद करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया जाता है। किसी मरीज को ठीक करने में जितना योगदान एक डॉक्टर का होता है, उतना ही योगदान नर्स का भी होता है। मरीजों को वक्त पर दवाई देने से लेकर दिन-रात उनका ध्यान रखने तक नर्सेस भी बीमार लोगों को जीवन दान देने में अपनी अहम भूमिका निभाती हैं। मेडिकल सेक्टर में नर्सेस की अपनी एक अलग ही अहमियत है।
कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल एकता साहनी, वाइस प्रिंसिपल पूजा सिंह, डिप्टी डायरेक्टर सीमा यादव, प्रशासनिक अधिकारी रितेश राय, डॉ ओमकार विश्वकर्मा, प्रिया रानी मिश्रा, अलाउद्दीन, धीरज कुमार, शोभित यादव, साधना, निक्की, राजनंदनी, दीपशिखा सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ