एम ए सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत


आजमगढ़।हाई स्कूल के परीक्षाफल में - सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल 'जमुड़ी के छात्र प्रियांशु कुमार एम. १० मैं 450/500 रोक 91.2% प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय - स्थान पर विद्यालय के द्वारा राज यादव जिन्होंने 454/50 90.8% अंक प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर मोहम्मद जियान जिन्होने' 439/50 07.04. अंक प्राप्त Psiyanshu 'किया। उल्लेखनीय है कि- स्धारा विन्दु पुमार सिंह में अंग्रेजी में 99 1.7. मैं 94 तथा सामाजिक विज्ञान में 92 अक प्राप्त करने में सफलता पाई वही राज यादवने विज्ञान में 92 तथा सामाजिक विज्ञान मैं हिन्दी मैं 92, 93 अंक प्राप्त किया। मो. जियान ने विज्ञान में 91 तथा गणित में १० अंक प्राप्त किया विद्यार्थियों की सफलता पर 'प्र0 नदीम अहमद एवं प्रधानाचार्य यो असअद को बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ