पंचायत भवन का सुन्दरीकरण न होने से ग्रामीणों में आक्रोश

मेहनगर /आजमगढ़ स्थानीय गौरा गाँव में बना पंचायत भवन खण्डहर में तब्दील
होने के कगार पर है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर गाँव में सुसज्जित
पंचायत भवन हो और वह डिजिटल सुविधाओं से युक्त हो, जिससे ग्रामीणों के
दस्तावेज और अन्य कार्य वही से सम्पन्न हो। ग्रामीणों को इधर उधर भटकना न
पड़े।
किन्तु गौरा ग्राम में बना पंचायत भवन खण्डहर में तब्दील हो रहा है। बजट
के बावजूद भी इसके निर्माण के लिए ग्राम सभा  द्वारा कोई कदम नहीं उठाया
गया है।  ग्राम प्रधान प्रेमा देवी ने बताया कि 'पंचायत भवन है, किन्तु
उसका  सुन्दरी करण कराना है। इसकी जानकारी मुझे नहीं है। इस पंचायत भवन
पर पंचायत सहायक रोशनी कुमारी का चयन हुआ है। उनकी उपस्थिति कभी- कभी ही
होती है। पंचायत भवन के निर्माण के बारे में  एडीओ पंचायत अनिल कुमार ने
बताया कि पंचायत भवन जीर्ण-शीर्ण स्थित में है। उसका जल्द से जल्द
निर्माण कराए जाने की योजना है।
वहीं ग्रामीणों में
मेहनगर ब्लाक के प्रत्येक गांव में पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया है और
कार्य भी हो रहे हैं। गौरा गाँव का दुर्भाग्य है कि इस गांव का बर्षों
पूर्व बने  पंचायत भवन की स्थिति ज्यों की त्यों है। पंचायत भवन में
दरवाजा और खिड़की भी नहीं लग पायी है। मौके पर  रमाकांत सिंह, उमाकांत
सिंह, राणा भूपेश सिंह,कुंवर बहादुर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नवल राम, संजय
राम सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ