अनीस सिद्धकी को मिला बेस्ट कोच ऑफ द ईयर अवार्ड, शुभचिंतकों में हर्ष

अपने ज्ञान और कौशल का नई दिल्ली में लोहा मना आए एक्टिव लाइफ़स्टाइल कोच अनीस सिद्धकी
आजमगढ़ | एशिया लीडरशिप अवार्ड वितरण कार्यक्रम 2023 आईटीसी वेलकम होटल द्वारिका नई दिल्ली में एक्टिव लाइफ़स्टाइल कोच अनीस सिद्धकी को 27 मई शनिवार को मशहूर अभिनेत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद जया प्रदा के हाथों को बेस्ट कोच ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला | पुरस्कार मिलने से, उनके शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है | इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें यह जो पुरस्कार मिला है, हम इसके लिए आप सभी सज्जनों का आभार व्यक्त करते हैं और उन्होंने बताया कि हम अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लबों के माध्यम से पूरे भारत और विदेशों में सेवा दे रहे हैं | हमारा मिशन लोगों को स्वास्थ्य और सक्रिय जीवन जीने के लिए प्रेरित और सशक्त बनाना है | इसी क्रम में उन्होंने बताया कि हम अपने अद्वितीय मंच के माध्यम से सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों जैसे फिट इंडिया, स्किल इंडिया, महिला अधिकारिता और डिजिटल इंडिया में योगदान दे रहे हैं, मेरा उद्देश्य है, कि भारत सहित विश्व के सभी लोग खुशहाल जीवन जी सके| लोगों को एक अच्छा जीवन जीने के लिए जो भी आवश्यक होगा हम वह करने के लिए तैयार हैं | उन्होंने कहा कि इस कार्य में जितना भी हो सकेगा मैं सेवा भाव से लगा रहूंगा |
अनीस सिद्धकी मूल रूप से कानपुर जनपद के रमादेवी चौराहा के निवासी है | सिद्धकी को पुरस्कार मिलने से जनपद के लोगों में हर्ष व्याप्त है, जनपद के नागरिकों का कहना है कि अनीस सिद्दीकी ने यह पुरस्कार पाकर जनपद सहित अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है | श्री सिद्धकी को शुभकामनाएं देने वालों का लगा ताता इनमें प्रमुख रूप से इंटरनेशनल सुपरवाइजर हेमंत श्रीवास्तव, बंदना पांडे, सुमित वर्मा, अधिवक्ता एम जमा, चंदा देवी, सोनम सिंह, अर्चना मिश्रा, हेमंत चौरसिया, सारियां अंसारी,धर्मेंद्र सिंह रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ