कैंप में बच्चों ने देखी आई एम कलाम फिल्म
सगड़ी/ आजमगढ़ | तहसील क्षेत्र के जूनियर विद्यालय जीयनपुर पर आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप के अंतिम दिन बच्चों ने जमकर की मस्ती एक दूसरे को गुलाल लगाकर लेते रहे सेल्फी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय जीयनपुर पर चल रहे समर कैंप के अंतिम दिन बच्चों द्वारा गीत संगीत एवं डांस का प्रोग्राम पेश किया वही एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खूब की मस्ती एक दूसरे को बधाई देते हुए एक दूसरे से विदा हुए वही समर कैंप में बच्चों ने मस्ती को सेल्फी में कैद किया तो प्रधानाध्यापक चरार हुसैन भी बच्चों के साथ सेल्फी लेकर समर कैंप को यादों में कैद किया इस मौके पर प्रधानाध्यापक जरार हुसैन ने बताया कि दिनांक 20 -5- 2023 से 30-5 -2023 तक बच्चों ने शिक्षा के प्रति बहुत ही जानकारियां हासिल की और इस समर कैंप मैं का आनंद उठाया डॉक्टर हरिकेश मिश्रा जी ने बच्चों के प्रति उनके हौसले और उनकी उमंग को देखते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन महोदया ने बच्चों से कहा कि आप 10 दिनों में जो सीखे हैं आप घर जाकर इसकी पुनरावृत्ति करेंगे ताकि जो आपने हासिल किया है सर्वप्रथम बच्चों को आई एम कलाम नामक फिल्म दिखाई गई जिसे देखकर बच्चे बहुत खुश हुए इस मौके पर संगीता,साधना,नर्मदा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ