प्रेमिका को गोली मारने वाला प्रेमी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

बलिया। नर्तकी को गोली मारने वाले तथाकथित प्रेमी को रसड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पिस्टल, कारतूस और खोखा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी युवक को चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निवासी निधि ने पुलिस को दी गयीतहरीर में लिखा है कि अमहर चट्टी पर वह किराये पर रुम लेकर रहतीं हूं। करीब सात-आठ माह से पकवाईनार (नरनी) निवासी संजय गिरी से बातचीत हो रही थी, लेकिन कुछ कारणों से निधि ने इधर संजय से बात करना बंद कर दिया। निधि का आरोप है कि शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे संजय उसके कमरे पर पहुंचा तथा दो-तीन थप्पड़ मारते हुए कहा बात क्यों नहीं कर रही हो? मैने जब उससे शादी करने की बात कहीं तो पिस्टल निकालकर गोली चला दिया। गोली पैर में लगी और मै घायल हो गयी, इसके बाद आरोपी फरार हो गया। 
तहरीर के आधार पर आरोपी संजय के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी। थाने के एसआई सुरजीत सिंह ने संवरा बाजार से आरोपी संजय को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि मुकदमा में एससी-एसटी की बढ़ोत्तरी की गयी, जबकि उसके खिलाफ अलग से आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में एसआई दिनेश कुमार, प्रमोद यादव आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ