आठ फुट चौड़ा नाला तीन फुट में सिमटा, सफाई बनी समस्या
एसकेपी के सामने, पांडेय बाजार, शिब्ली कालेज रोड, गांधी तिराहा पर हल्की बारिश में भी होता है जलजमाव
आजमगढ़। एक ऐसा शहर जो तीन तरफ से तमसा नदी से घिरा हुआ है। लगभग एक लाख से ऊपर आबादी वाला नगर पालिका आजमगढ़ की बात करे तो तमसा नदी शहर के लगभग मध्य से गुजराती है। एक तरफ रोडवेज रैदोपुर मताबरगंज चौक होते हुए हाफिजपुर, लछीरामपुर, हीरापत्ति अराजिबाग का एरिया आता है तो वही दुसरी तरफ सिधारी नरौली हरवंशपुर रेलवे स्टेशन बेलाइसा तक इसका एरिया है। 25 वार्डों में बता आजमगढ़ नगर पालिका का क्षेत्र जिसमें जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बरसात के मौसम में परेशानी का सबब बन जाता है कहने को तो इस क्षेत्र में दो बड़े नाले हैं एक नारा धर्मशाला से होते हुए गुलामी पूरा मुकेरीगंज शिब्ली कॉलेज से होकर जाता है तो दूसरा नारा जो लगभग 2 से ढाई किलोमीटर लंबा है जो आराजीबाग से शुरू होकर बदरका कोलाघाट होते हुए बवाली मोड़ पर जा कर समाप्त होता है। यह नाला शहर से सटे गांव कोलापंडाय व कोल बाज बहादुर और आजमगढ़ नगर पालिका की सीमा का भी निर्धारण करता है तो लगभग शहर की ज्यादा आबादी का जल निकासी का यह मुख्य स्रोत भी है। इस नाले की बात करें तो वर्तमान स्थिति में अतिक्रमण के चलते 8 फुट चौड़ा नाला लगभग 3 फुट में जगह-जगह पर सिकुड़ गया है जिसके चलते बारिश के समय में पानी नाले के ऊपर से बहने लगता है। इस नाले पर कोलाघाट से बागेश्वर नगर की तरफ बने रिहाईशी मकान व होटलों के चलते इसकी साफ सफाई भी मुसीबत बन गई है।
मतावरगंज मोहल्ले के निवर्तमान सभासद रईस अहमद कहते है कि जल निकासी बड़ी समस्या रही है। लोगो द्वारा नाले पर अतिक्रमण, इसकी साफ सफाई न होने से शहर का पानी निकलने में परेशानी होती है। वह बताते है कि उनके व उनकी पत्नी भी सभासद रही है। पिछले 10 सालो से जो दोनो चेयरमैन रहे है हम लोगो द्वारा कई बार इस पर कार्रवाई की मांग की गई लेकिन कोई समाधान नहीं किए गया। मतावरगंज निवासी आशीष कुमार सिंह आशु का कहना था कि हल्की बारिश भी हो जाती है तो नगर की सड़को पर पानी भर जाता है। नालियां इतनी सकरी है ऊपर से इनकी सफाई सही तरीके से नहीं होती। बारिश हुई नही कि लाल डिग्गी बंध से मतावरगंज को जाने वाली सड़क पर जल जमाव हो जाता है जिससे लोगों का पैदल जाना दूभर हो जाता है। जलजमाव के चले यहां की सड़क हमेशा टूट जाती है। वही कोतवाली के सामने कालोनी में रहने वाले संजू गुप्ता बताते हैं कि जल निकासी की समस्या इतनी बड़ी है कि जब भी पानी बरसता है नाला जाम होने के चलते उनके बेसमेंट में हर साल पानी भर जाता है जिससे उनका काफी नुकसान होता है। इसको लेकर नगर पालिका में कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अराजीबाग के रहने वाले वरुण राय बताते हैं कि जब भी बारिश होती है तो ब्रह्मस्थन से लेकर एसकेपी कालेज के सामने, पांडेय बाजार चौराहा, शिब्ली कॉलेज के सामने सड़कों पर लबालब पानी भर जाता है पैदल तो छोड़िए गाड़ी से भी आना-जाना दुभर हो जाता है। नाला तो बना है लेकिन साफ सफाई ना होने के चलते यह स्थितियां पैदा हो जाती हैं। वही शहर के अन्य जगहों की बात करें तो रैदोपुर स्थित गांधी प्रतिमा तिराहे के आसपास जब भी बारिश होती है तो जल जमाव हो जाता है जिसके चलते सड़क भी टूट जाती हैं। शहर में जल निकासी की समस्या बहुत बड़ी है वही कलेक्ट्रेट क्षेत्र में एसपी कार्यालय के सामने भी हल्की बारिश में भी जल जमाव हो जाता है।
0 टिप्पणियाँ