खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलने हरिराम का चयन, शुभचिंतकों मे हर्ष

रानी की सराय/आजमगढ़।खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल मे क्षेत्र के चडई निवासी हरिराम यादव के चयन से शुभचिंतकों मे प्रसन्नता है। क्षेत्र के चडई गाव निवासी हरिराम यादव ने चडई अखाड़े से कुश्ती के गुर सीखे।वर्तमान मे वीएचयू मे बतौर प्रशिक्षक तैनात है।इधर खेलो इंडिया खेल के आयोजन मे यूपी से एक मात्र हरिराम यादव का बतौर कुश्ती प्रशिक्षण पर चयन हुआ है।चयन की खबर से चडई अखाडे पर शुभचिंतकों. पहलवानों ने मिष्ठान वितरित कर प्रसन्नता जताई मौके पर अमरजीत यादव, रामदयाल यादव, कमलेश यादव, अरविंद यादव आदि लोग रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ