रोड पर अतिक्रमण से वाहन राहगीरों को आने जाने में समस्या

ठेकमा/आजमगढ़| सरकार द्वारा अभियान चलाया गया है कि रोड पर कोई भी अतिक्रमण किया है तो उसको हटाया जाए बरदह थाना क्षेत्र ठेकमा बाजार में शंकर तिराहे से लेकर यूनियन बैंक का दोनों तरफ रोड पर अतिक्रमण से राहगीरों वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है|आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है, जिससे राहगीरों वाहन चालकों को समस्याएं उत्पन्न होती है| कभी-कभी तो ऐसा भी देखने को मिलता है कि किसी मरीज  को रेफर किया जाता है एंबुलेंस द्वारा मरीज मरीज को लेकर जाते हैं 15 से 20 मिनट तक लगभग जाम में फंसे रहते हैं जिससे उनकी हालत और गंभीर हो जाती है एसडीएम मार्टिनगंज विशाल कुमार रोड पर अतिक्रमणकारियों को समझाया गया की आगे का छपरा हटा लीजिए लेकिन उनके कान में जू तक नहीं रेंगी आज भी अतिक्रमण बरकरार है| अतिक्रमण को अगर हटाया नहीं गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है दुकानदार को कोई फर्क नहीं पड़ा यह डीएम के आदेश का आज भी अतिक्रमण वैसे ही बरकरार है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ