बांसडीह/बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बड़ी बाजार स्थित बखसीखाना के पास संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की अलसुबह एक युवक घायलावस्था में सड़क पर पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी। बड़ी बाजार निवासी विजय साहू (20) पुत्र शिवजी तेली शनिवार को अपनी दुकान बंद कर रोज की तरह अपने घर के लिए निकला, लेकिन रविवार की भोर में करीब तीन बजे के आसपास संदिग्ध परिस्थितियों में बड़ी बाजार स्थित बख्शी खाना के पास सड़क किनारे वह अचेतावस्था में मिला। वार्ड के ही कुछ लोगों ने युवक की पहचान करते हुए इसकी सूचना परिजनों को दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वही, जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वही इस घटना के बाद कुछ लोगो ने बताया कि युवक के साथ शायद मारपीट की घटना हुई है। हालांकि युवक अभी भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। युवक बेहोशी की हालत में है। इस मामले में अभी परिजनो ने पुलिस को तहरीर नहीं दिया है। कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ