अहरौला/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के अहरौला बुढ़नपुर मार्ग पर स्थित चौराखाढ़ गांव के पास शनिवार लगभग 8:00 बजे तीन बाइक आपस में टकरा गई जिसमें मौके पर दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मृतकों में दीपांकर 28 पुत्र रामरतन अहरौला थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव का निवासी है दो भाईयों में दुसरे नंबर पर था। वही दूसरा सुमंत (20) पुत्र प्रयाग राजभर अहरौला थाना क्षेत्र के गौरी गांव का निवासी है दो भाईयों में दुसरे नंबर पर था आज ही लुधियाना शहर से कमाकर घर आया था। वहीं घायलों में डब्लू 27 पुत्र राजबहादुर बरईपुर गांव का और दूसरा घायल विकास 24 पुत्र रमेश राजभर व जितेन्द्र 25 पुत्र टिल्लू गौरी गांव का निवासी शामिल है जानकारी होने पर मौके पर पहुंची अहरौला पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया और घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ