अमृता बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, शुभचिंतकों में हर्ष

सफलता के लिए दृढ़ संकल्पित होना जरूरी: धर्मेंद्र
रानी की सराय/आजमगढ़। जनपद निवासी अमृता सिहं का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर देहरादून मे चयन होने पर शुभचिंतकों मे प्रसन्नता है।
जनपद के अराजीबाग मूल निवासी अमृता की प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता से और बीकाम.ला ग्रेजुएट के साथ ही कंपनी सेक्रेटरी डिग्री लखनऊ यूनिवर्सिटी से की।शुरु से मेधावी अमृता का सपना आईएएस बनने का है।अमृता के इस सफलता पर  मामा धर्मेंद्र सिह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सफलता के लिए दृढसंकल्पित होना जरुरी है।अमृता का चयन दून विजनेस स्कूल ग्रुप देहरादून उत्तराखंड मे हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ