चिरैयाकोट/मऊ। नगर के यूनियन बैंक के सामने बहुजन समाज पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए जोनल कोडिनेटर विजय प्रताप ने कहा के अगर आप बहन मायावती को मजबूत करना चाहते हो बसपा के अधिकृत प्रत्याशी परवेज अहमद को वोट दें। नगर में अपनी सरकार नही होगी तो आप सुख सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगे। कहा के काशी राम ने दलित मुस्लिम का नारा दिया था जिसको साकार करने का समय आ गया है। पूर्व सांसद सालिम अंसारी ने कहा की अगर सियासत में कामयाब होना चाहते हो तो एक जुट होकर बहुजन समाज के सपने को साकार करने और बहन मायावती को मजबूत करना चाहते हो तो बसपा के उम्मीदवार को भारी मतों से जीतकर नगर का चेयरमैन बनाएं। पूर्व विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने कहा के पश्चिम में हुए मतदान में बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार नगर पंचायत के चुनाव में भारी मतों से अपनी जीत दर्ज करा रहे है ।निर्भीक होकर मतदान करे और पड़ोस और मुहल्ले वालों को भी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डलवाएं। जिला अध्यक्ष राज विजय, सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय, जोन प्रभारी ओम प्रकाश शास्त्री, सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधी राजेश भारती, पूर्व सदस्य जिला पंचायत अमरजीत बागी,विधान सभा अध्यक्ष भरत राजभर, अब्दुल सत्तार कुरैशी मुंशी, संजय सिंह आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ