मिल्कीपुर की बेटी ने यूपीएसआई की परीक्षा उत्तीर्ण करके साबित किया अपनी प्रतिभा

अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के किन्हूपुर गांव की निवासी आम परिवार की बिटिया सोनाक्षी सिंह ने अपनी प्रतिभा के बल पर जब यूपी एएसआई की परीक्षा उत्तीर्ण किया तो गांव में खुशी का माहौल दौड़ गया। सोनाक्षी सिंह के परीक्षा में सफल होने की सूचना के बाद पूरे परिवार को एकबारगी इस कामयाबी पर विश्वास ही नहीं हुआ। पिता कुलदीप माता मालती की आंखों में बरबस ही आंसू आ गए। पिता ने बताया कि बगैर भेदभाव के उन्होंने अपने बच्चों की शैक्षिक परवरिश एक समान की है। इसी का नतीजा है कि प्राथमिक शिक्षा से ही होनहार बिटिया हाई स्कूल इंटर तथा ग्रेजुएशन की पढ़ाई में भी अव्वल रही। सोनाक्षी ने भी अपनी कामयाबी माता-पिता परिजनों व गुरुजनों को समर्पित करते हुए सेवाकाल में समर्पण भाव से नौकरी करने की संकल्पना व्यक्त की। फिलहाल गांव की बिटिया की कामयाबी पर पूरा गांव फूले नहीं समा रहा है। और तमाम लोग घर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं। होनहार गांव की बिटिया ने बताया कि आगे वाह पीपीएस परीक्षा की तैयारी करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ