बीकापुर/अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप अयोध्या प्रयागराज रेलवे ट्रैक के किनारे सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक चालक दलित युवक का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है, मृतक के सिर पर चोट व शरीर में रगड़ के निशान पाए गए हैं, शव के पास से शराब की दो पाउच, बिसलेरी पानी की बोतल, एक प्लास्टिक का गिलास व साइकिल मिली है मृतक के जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त हुई है जो बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ही रूपीपुर गोविंदपुर का निवासी बताया जाता है और ट्रक चालक है।
ग्राम प्रधान अमर बहादुर चौरसिया ने घटना पर दुख जताते हुए बताया कि 14 मई की शाम करीब 7:30 बजे मृतक घर से निकला था युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही एवं मौत के कारणों की जांच पड़ताल शुरू की गई है।
0 टिप्पणियाँ