देवी पार्वती की मूर्ति के साथ चोर गिरफ्तार

आजमगढ़। निजामाबाद थाने के उप निरीक्षक पवन कुमार शुक्ला ने मंगलवार को मंदिर से मूर्ति चोरी के आरोप में श्रीनाथ उर्फ जय गुरुदेव पुत्र रामदेव निवासी सरायसैफ को लोढ़िया बाग ब से सुबह लगभग 5:00 बजे हिरासत में ले लिया। 6 मई को कमलेश सोनकर पुत्र गुल्लू सोनकर निवासी मोलनापुर ने स्थानी गांव से के शिव मंदिर शिव पार्वती की मूर्ति को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने संबंधित मुकदमा अट्ठानी थाने में दर्ज कराया गया था इस मामले में विवेचना के दौरान संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पास से प्लास्टिक की बोरी में पार्वती की पत्थर की मूर्ति बरामद हुई गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ