धोखाधड़ी से जमीन बैनामा कराने वाला गिरफ्तार


बिलरियागंज/आजमगढ़। रौनापार स्थानीय थाना क्षेत्र की वादिनी भगवनिया देवी पत्नी स्वर्गीय रघुनाथ मौर्या ग्राम रसूलपुर नंदलाल थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा स्थानीय थाना पर शिकायत किया था कि वादिनी को चश्मा बनवाने आधार कार्ड संशोधन प्रधानमंत्री कृषि निधि बनवाने के नाम पर पंकज पुत्र ओमप्रकाश मौर्य व नीरज पुत्र ओमप्रकाश मौर्य ग्राम रसूलपुर नंदलाल थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ने तहसील में ले जाकर फर्जी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करा लिया था के दौरान स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत होने के कारण दिन मंगलवार को 7: 25 बजे के करीब करखिया मोड़ से उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह द्वारा गिरफ्तार किया करके जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह माया हमराही के साथ शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ