अगलगी में जिन्दा जली चार गाय, महिला झुलसी, मचा हाहाकर

बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में चार गाय जिंदा जल गई, जबकि एक महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई। ग्राम पंचायत नगवा में मंगलवार की दोपहर अवधेश यादव के घर से निकली चिंगारी देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इससे अवधेश यादव की दो रिहायशी झोपड़ी के अलावा एक मैजिक टेंपो व अनाज सहित घर का आवश्यक सामान जलकर राख हो गया। वही भोला यादव की दो झोपड़ी तथा उसमें रखा चौकी, चारपाई, कपड़ा, बर्तन व अनाज आदि जल गया। भोला यादव तथा उनके बड़े भाई सिंटू का तिलक आज ही होना तय है।बब्बन यादव की दो झोपड़ी के अलावा उनका भी दैनिक उपयोग का सारा सामान और साइकिल जल गया।रामाशंकर यादव की तीन झोपड़ी में दो गाय चारपाई एवं दैनिक उपयोग का सारा सामान जल गया।  मनीष यादव की दो झोपड़ी में दो गाय ,भूसा अनाज आदि सामान जलकर राख हो गया। अपनी गाय को बचाने के चक्कर में रमाशंकर की पत्नी शिव कुमारी देवी पूरी तरह झुलस गई, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वह खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वही सूचना पर पहुंचे दुबहर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने अपने दल बल के साथ आग बुझाने में काफी मदद की। लगभग आधा घंटा देर से पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ