आजमगढ़ | बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय, पर नि.जिला अध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में संगठन की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी,पूर्व मंत्री लालजी वर्मा विधायक व राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सपा संगठन को मजबूत व जवाब देह बनाकर ही चुनाव में सफलता हासिल की जा सकती है देश की भाजपा सरकार जनविरोधी , संविधान विरोधी व लोकतंत्र विरोधी मोदी सरकार को जनता उखाड़ कर फेंकना चाहती है। देश में सभी धर्मनिरपेक्ष सभी प्रगतिशील समतामूलक समाज के पक्षधर पार्टियां एक मंच पर आ रही हैं। सन्- 2024 में भाजपा का राज्य समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का संगठन कर्मठ समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाए समीक्षा के दौरान जो लोग सक्रिय नहीं है। उन्हें दूसरे को अवसर दिया जाए बूथ, सेक्टर,जोन, ब्लॉक, विधानसभा स्तर पर फ्रंटल संगठन की कमेटियों को संगठित व प्रशिक्षित किया जाए।इसके लिए सभी विधानसभाओं में बैठक की जाए जिसमें सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। सभी विधानसभाओं में बैठकों की तारीख तय कर दी गई है। 11 जून विधानसभा अतरौलिया 11 बजे, विधानसभा -फूलपुर पवई 2 बजे, 13 जून विधानसभा- मेंहनगर 11 बजे विधानसभा- दीदारगंज 2 बजे, 14 जून 20 विधानसभा-गोपालपुर 11 बजे विधानसभा- सगड़ी 2 बजे, 17 जून विधानसभा -सदर 11 बजे विधानसभा-मुबारकपुर 2 बजे, 18 विधानसभा- निजामाबाद 11 बजे विधानसभा- लालगंज 2 बजे तक की गई है। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा,विधायक आलमबदी आदमी, डॉ संग्राम यादव,नफीस अहमद,अखिलेश यादव, कमलाकांत राजभर,श्रीमती पूजा सरोज, डॉ एच एन सिंह पटेल, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, दरोगा प्रसाद सरोज, राम जगराम, जयराम पटेल,रामाश्रय राय,वीरेंद्र यादव,अजीत कुमार राव आदि लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन नि. जिला महासचिव हरिप्रसाद दुबे ने किया।
0 टिप्पणियाँ