कल आजमगढ़ में लगभग एक घंटे बिताएंगे रक्षा मंत्री

सीधे हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे भैरवपुर गांव
बूढ़नपुर/ आजमगढ़ | स्थानीय तहसील क्षेत्र के भैरोपुर गांव में आज शाम 4 बजकर 40 मिनट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भैरवपुर गांव हेलीकॉप्टर द्वारा आएंगे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 5:45 पर पुनः हुआ हेलीकॉप्टर से निकल जाएंगे तहसील प्रशासन द्वारा राजस्व टीम वा जिले के पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के सहयोग से कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए भारी संख्या में फोर्स बल तैनात किए जाएंगे। वहीं बीजेपी के क्षेत्रीय नेताओं द्वारा भी कार्यक्रम में सहयोग किया जा रहा है जिले के सभी पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर पहुंच कर कार्यक्रम स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जा रही पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह व कोयलसा के प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। तहसीलदार अभिषेक सिंह ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है कल शाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4:40 पर हेलीकॉप्टर से आएंगे उसके बाद 5बजकर45मिनट वापस निकल जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स का भी इंतजाम किया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ