ठेकमा/आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र ग्राम मिर्जा जगदीशपुर निवासी सुहेल 18 पुत्र तौफीक उर्फ बबलू बाइक से ठेकमा बाजार में आया हुआ था। जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे ठेकमा बाजार यूनियन बैंक के पास तेज रफ्तार से आ रहे डंपर की चपेट में आने से घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई डंपर चालक गाड़ी लेकर भाग रहा था। इसकी जानकारी बाजार वासियों ने एक पुलिस को दी। पुलिस रोड बेज पर खड़ा था। तुरंत डंपर को रुकने को बोला डंपर चालक रोडवेज के आगे बीच रोड में गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी पर आए घटना की जानकारी होते ही बाजार वासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुहेल दसवीं का छात्र था दो बहन तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। घर की स्थिति बहुत दैनिक है। पिता बाजा बजाने का कार्य करते है घटना की जानकारी होते ही माता व पिता का रो-रो कर बेहोश हो जा रहे हैं। उनका कहना है कि हमारी दुनिया उजड़ गई हमारी बेटी की 14 मई की शादी थी।
0 टिप्पणियाँ