भैंस चोरी के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

कंधरापुर/आजमगढ़। भैंस चोरी के प्रयास में वांछित अभियुक्त को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी  आजमपुर तिराहे पर आरोपी अभियुक्त है और कहीं जाने की फिराक में है तत्परता दिखाई जाती है तो इसे गिरफ्तार किया जा सकता है मुखबिर से ऐसी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और मौके पर जब पुलिस पहुंची तुम मुखबीर इशारा करते हुए वहां से हट गया। हम पुलिस वाले खड़े व्यक्ति के पास पहुचा तो हम लोगो के देखकर भागने के प्रयास किया 20-30 कदम जाते जाते हमराहीगण के मदद से पकड़ लिया गया पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना अभियुक्त टेनी उर्फ सरताज पुत्र गुड्डू उर्फ आबिद निवासी कस्बा जीयनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 25 वर्ष बताया मुकदमा उपरोक्त मे वाछिंत अभियुक्त बताकर समय करीब 09.30 बजे आजमपुर तिराहे से हिरासत पुलिस में लिया गया।
पूर्व की घटना का विवरण -
 दिनांक 03.05.2023 को हे0मु0 लालबहादुर सिंह था कार्यालय पर मौजूद थे कि आगुन्तकगण राजेश यादव पुत्र रामरूप यादव सा0 आजमपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ मो0न0- 8127869359 मय हमराह अपने पिता रामरूप, छोटा भाई राकेश और अवधेश यादव पुत्र धनुष धारी मय खुद के हिरासत 01 नफर अभि0 के उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र हिन्दी लिखित दस्तखती स्वयं दिनांकित 03.05.2023 व एक नफर अभियुक्त सलीम पुत्र स्व0 अकरम सा० देवापार थाना जीयनपुर आजमगढ उम्र करीब 25 वर्ष। अभियुक्त सलीम व उसके साथियो द्वारा दिनांक 2/3.5.2023 को रात्रि लगभग डेढ़ से 2.00 बजे वादी मुकदमा श्री राजेश कुमार के घर अभियुक्त सलीम व उसके अन्य साथी द्वारा भैंस को चुराकर स्कार्पियों पर लाद कर जा रहे थे कि कि वादी मुकदमा व उसके परिजनो द्वारा शोर मचाने पर गांव के तमाम लोग आ गये और हम सभी लोगो द्वारा अभियुक्तगणों का पीछा किया गया तो स्कार्पियों व स्कार्पियो में लदी भैंस छोड़कर भागने लगे। तीन व्यक्ति मौके से भागने मे सफल हो गये थे तथा एक व्यक्ति/अभियुक्त सलीम उपरोक्त भागते समय गिर गया जिसको वादी मुकदमा व गांव वालो द्वारा पकड़ लिया गया जो गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा मे निरूद्ध है । अभियुक्त सलीम के बयान व संकलित साक्ष्यों से तथा बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 411/420/467/468/471 भादवि की बढोत्तरी की गई। तथा अभियुक्त 1. टेनी 2. बुल्ला व 3. शिब्बू उर्फ महताब निवासीगण जीयनपुर कस्बा थाना जीयनपुर आजमगढ का नाम प्रकाश मे आया है जो वांछित थे । जिनमे अभियुक्त टेनी उर्फ सरताज पुत्र गुड्डू उर्फ आबिद निवासी कस्बा जीयनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 25 वर्ष को शनिवार को समय 09.30 बजे आजमपुर तिराहे गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ