दलित हितैषी होने का दिखावा करती है भाजपा : चंद्रशेखर आज़ाद रावण

चिरैयाकोट/मऊ। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्र शेखर रावण ने नगर के इस्माइल नगर काजी का पूरा में पार्टी से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार फिरोज अंसारी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा  इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं। उत्तर प्रदेश के हालात बहुत खराब है, आप इस धूप को सह लोगे, जीस तरह बंदूक की नोक पर कानून संविधान  की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कहा की सरकार द्वारा   सरकारी योजना में धांधली की जा रही है उससे लड़ना है तो आज़ाद समाज पार्टी की  उम्मीदवार को वोट देकर चेयरमैन बनाएं। अगर देश में कानून सबके लिए बराबर होता तो गरीब को भी न्याय मिलता। जो सुख सुविधाएं अमीरों के पास है वह गरीब के पास भी होती। अपने राजनीतिक जीवन में हमने अल्पसंखको  दलितों और पिछड़ों की लड़ाई लड़ी। कहा के दलितों के घर भोजन करने से दलितों का हितैषी नही हो जाता सुख सुविधाएं चाहिए तो ईमानदार और संघर्ष शील उम्मीदवार को  चुने कहा की फिरोज अहमद को चुनाव जिताइए। मंच पर प्रदेश सचिव आकिब अंसारी,  अनूप कुमार, जिलाध्यक्ष विनय कुमार, विधान सभा अध्यक्ष ओमकार भारती  व सादिक अहमद, आज़ाद, ईरशाद अंसारी, संतोष कुमार, साबिर अंसारी, आदि लोग मौजुद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ