जन सहयोग से आगे बढ़ रहा प्रयास का कारवां

केटी गैस व कर्मचारियों के सहयोग से दान पेटिका से मिला 5440 रूपरा
आजमगढ़। प्रयास संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि हमारी सच्चाई ही हमारी अच्छाई है। समाज से अच्छे लोगों का साथ मिला तो निस्वार्थ भाव से सेवा के कार्यों को प्रयास सामाजिक संगठन के साथियों ने बखूबी अंजाम तक पहुंचाया। कई साथी तो अचंभित रहते हैं कि इनको फंडिंग कहां से होती है, प्रयास के लोग कहां से इतना बड़ा बड़ा काम कर लेते हैं तो साथियों हम बताते चलें समाज के तमाम लोगों ने हमें जांचा, परखा, परखने के बाद संबल प्रदान किया जिसकी वजह से ही हमारे साथी इन कार्यों को अंजाम तक पहुंचा पाते, हमारी जमा पूंजी समाज के ही अच्छे लोग हैं, हम आपको बताएं की प्रयास को किस तरह से लोग सहयोग करते हैं तो आप भी आश्चर्यचकित होंगे केटी गैस सर्विस रोडवेज के प्रबंधक पप्पू भैया की प्रेरणा से वहां के कर्मचारियों द्वारा संस्था के कार्यों से प्रभावित होकर के एक दान पेटिका रखवायी गई, जिसे आज 2 माह बाद जब खोला गया तो एक बड़ा सहयोग उसके अंदर से ₹5440/ के रूप में निकला। संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने इस उत्साहवर्धन के लिए केटी गैस के तमाम साथियों को हृदय से धन्यवाद  देते हुए बताया कि इसी तरीके से कुछ ऐसे भी साथी हैं जो गुप्त रूप से सहयोग करते हैं, हमारी संस्था आज तक कोई सरकारी गैर सरकारी फंड नहीं ली है इसके बावजूद भी जिस काम के लिए हम खड़े होते हैं समाज के कुछ अच्छे साथी हमें संबल प्रदान कर देते हैं, इसी क्रम में केटी गैस की भी भूमिका शुरू से ही समाज के वंचितों के प्रति सहयोग की रही, प्रयास दान पेटिका के मुख्य रूप से सहयोगियों में केटी गैस से राजेंद्र, सौरभ, शिव आश्रय पांडेय, अमृतलाल, अमित आदि लोगों ने अपनी सहर्ष भूमिका निभाई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ