सिर्फ 12 हजार रुपए के लिए 2 गांव के लोग आपस में भिड़े धारदार हथियार से एक दूसरे को किया लहूलुहान


खरगोन/मध्यप्रदेश | ₹12000 के लेनदेन को लेकर 2 गांव के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए एक पक्ष ने लक्ष्य से हमला किया तो दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार से हमले में एक ही परिवार के 8 लोग लहूलुहान हो गए घायलों में महिला भी शामिल हैं | जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर उन थाना इलाके की घटना है | यहां मोटा पुर गांव में केवल ₹12000 के लेनदेन को लेकर लो नारा और मोटा पुर गांव के रिश्तेदार आपस में भिड़ गए इस दौरान रिश्तेदारों के एक पक्ष ने लठ और दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दिया इस हमले में एक ही परिवार के 8 लोग घायल हो गए जिसमें धारदार हमले में 3 लोग खून से लथपथ हो गए वहीं घटना में महिलाएं भी शामिल हैं | |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ