दो बसों की भिड़ंत में 42 घायल, चार गंभीर

आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग के बगहीडांड पुल पर हुई घटना।
सगड़ी/ आजमगढ़ | शनिवार की सुबह जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग के बगहीडांड पुल पर प्राइवेट व सरकारी बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनो बसों की टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर चीख पुकार मचा गई। जिसमे दोनो बसी में सवार 42 लोग घायल हो गए जिसमे चार की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने रेफर कर दिया। घटना की बात करे तो शनिवार की सुबह 9:45 बजे आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर बगहीडांड पुल पर जीयनपुर की तरफ से आजमगढ़ शहर की तरफ जा रही प्राइवेट एसबीएस लिखी बस व आजमगढ़ की तरफ से जीयनपुर की तरफ आ रही सरकारी बस लोहिया ग्रामीण सेवा की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों बसों में टक्कर इतनी तेज थी की दोनों बस क्षतिग्रस्त हो गई वहीं बैठे यात्रियों को गंभीर चोटें आई और चीख-पुकार की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन के द्वारा जिन्हें बाहर निकालकर एंबुलेंस से आजमगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया। जिसमें दोनों बसों में सवार 42 यात्री घायल हो गए जिसमे चार की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं प्रशासन के द्वारा मौके पर बचाव कार्य जारी है दोनों बसों को मुख्य मार्ग से हटाकर यातायात को बहाल किया गया। आईजी अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य सहित उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल व जिला अस्पताल का भ्रमण कर घायलों की स्थिति का निरीक्षण कर त्वरित इलाज के लिए निर्देशित किया। वहीं प्रशासन की सतर्कता के चलते सभी घायलों को समय से इलाज की सुविधा मुहैया कराते हुए भर्ती कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ