गाजा बाजा के साथ माल्यार्पण कर ग्रामीणों ने फौजी का किया भव्य स्वागत
सगड़ी/आजमगढ़ | स्थानीय तहसील क्षेत्र के निवासी फौजी सुबेदार के पद से कश्मीर से सेवानिवृत्त होकर लौटे फौजी का हुआ भव्य स्वागत ग्रामीणों ने गाजा बाजा के साथ माल्यार्पण कर फौजी का किया भव्य स्वागत।
जानकारी के अनुसार सुदामा निवासी महादेवा जमसर वर्ष 1999 में जबलपुर में सेना की भर्ती में सिपाही के पद पर भर्ती हुए तब से लेकर देश की सेवा के लिए विभिन्न स्थानों पर तैनात रहे 31 मई वर्ष 2023 को सूबेदार के पद से कश्मीर से सेवानिवृत्त हुए देश की सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद शनिवार की सुबह 11:00 बजे लाटघाट बाजार पहुंचे जहां पर जमसर गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने गाजा बाजा के साथ सेवानिवृत्त फौजी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया इस दौरान ग्राम प्रधान मनीराम ने माल्यार्पण कर सेवानिवृत्त होने के बाद घर पहुंचे फौजी का स्वागत किया उनकी पत्नी मनभावती देवी व चार पुत्र अभय प्रताप कुलदीप अजीत अमरपाल ने घर पहुंचने पर अपने पिता को तिलक लगाकर आरती कर घर पर स्वागत किया इस दौरान लाटघाट से उनके घर तक भारत माता के जयकारों से गूंज उठा वही शिक्षक मुन्ना राय मुकेश सहित गांव के सैकड़ों लोगों ने सेवानिवृत्त फौजी का स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ