20 दिवसीय समर कैंप में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

आजमगढ़  | रंगमंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक एवं साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था द किंग डांस एकेडमी द्वारा चलाए जा रहे 20 दिवसीय समर कैम्प का 11 वें दिन रविवार को स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। यहां बच्चों का डा० नवनीत गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा प्रशिक्षण किया गया। स्वास्थ शिविर के मौके पर उपस्थित रहें। श्री सुधीर अग्रवाल (मैनेजर, अग्रसेन डिग्री कॉलेज), गोविन्द दुबे समाज सेवी, डा० संतोष सिंह (डॉयरेक्टर, साज फाउंडेशन), लीला मिश्रा प्रबंधक, अशोक गुप्ता (योगा), ईशा, प्रिया प्रजापति, अर्जुन सिंह, छोटु कृष्णा, अंकिता सिंह, रवि, आकाश,सावन, कौशल, प्रीति, निकिता, हीना शर्मा, भव्या, दीपा,मुक्कदिशा, प्रिया, सुप्रिया, आदित्य, विशाल, किशन मधेसिया, आदि उपस्थित रहें। इसके लिए सचिव सत्यम शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ