शाहिद जवान परविंद के घर पहुंच व्यक्त शोक संवेदना
पुलिस अभिरक्षा में हो रही है कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल
वकोल व पत्रकार को कर रहे बदनाम
आजमगढ़। शुक्रवार को जनपद पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बातो ही बातो में आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर जम कर हमला बोला कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार होगी और प्रदेश की सभी 80 सीटों पर सपा 2024 के चुनाव में जीत दर्ज करेंगी। केंद्र में निश्चित तौर पर इस बार विपक्ष की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री का फैसला बाद में होगा। शिवपाल रानी की सराय थाना क्षेत्र के चड़ई गांव में में मृत सीआरपीएफ जवान परविंद यादव के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे।
उन्होंने मृत जवान को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की। साथ ही परिजनों को ढाढ़स बंधाया और हर जरूरी समय पर खड़ा रहने की बात भी कही। शिवपाल यादव ने कहा कि आजमगढ़ में एयरपोर्ट बनाने की सरकार की मंशा ही नहीं है। यही कारण है कि कई बार दावा करने के बाद भी अब तक यहां से उड़ान की शुरुआत नहीं हो सकी है। शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार वर्तमान में नौ साल के कार्यकाल को बेमिसाल बता रही है। लेकिन, वास्तव में सरकार के पास पांच ऐसे कार्य भी नहीं है, जिसे वह अपने नौ साल के कार्यकाल के दौरान ठीक ढंग से करा सकी है। अतीक अहमद और जीवा हत्याकांडी पर उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। कहा कि पुलिस अभिरक्षा में पत्रकार व वकील के भेष में आए बदमाशों द्वारा जघन्य हत्या कर दी जा रही है। इसकी आड़ में पत्रकारों व वकीलों को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने भ्रष्टाचार, महंगाई व बिजली की समस्या आदि मुद्दों पर सरकार पर भी घेरा। कहा कि सरकार हर मामले में पूरी तरह से फेल है। आम जनता को बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ का विकास सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ है।
0 टिप्पणियाँ