कन्नौज/ उत्तर प्रदेश | एक युवा का अपने दोस्त को घर बुलाकर अक्सर उसके साथ पार्टी करता था इसी बीच युवक की पत्नी का दोस्त के साथ अफेयर हो गया 1 दिन युवक ने किसी बात को लेकर पत्नी को पीट दिया तो उस यह बात उसके दोस्त को नागवार गुजरी उसने गला घोट कर प्रेमिका के पति की हत्या कर दी पुलिस ने दोनों को कस्टडी में ले लिया है|
| सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है | जानकारी के अनुसार यह मामला कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर का है यहां राजू शर्मा नाम का शख्स पत्नी और 3 बच्चों के साथ मेहनत मजदूरी कर रहा था काम के दौरान राजू की दोस्ती सगीर नाम के युवक के साथ हो गई इसके बाद सगीराजू के घर आने जाने लगा राजू के घर सगीर अक्सर शराब पार्टी भी करने लगा | इसी बीच राजू की पत्नी और सगीर के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा सके राजू के घर रोज आने जाने लगा इसी बीच एक माह पहले राजू का विवाद किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से हो गया इस पर राजू ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी जब यह बात सगीर को पता चली तो वह गुस्से में आ गया उसने राजू को रास्ते में हटाने की साजिश रच डाली |
0 टिप्पणियाँ