जीयनपुर विद्युत उप केंद्र व बेरमा विद्युत उप केंद्र से विद्युत सप्लाई ठप्प
सगड़ी/ आजमगढ़ | तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत में विगत 30 घंटों से जीयनपुर विद्युत उपकेंद्र व विद्युत उपकेंद्र से संचालित विद्युत व्यवस्था हुई ठप 40 हजार की आबादी की विद्युत आपूर्ति ठप जनजीवन बेहाल।
जानकारी के अनुसार जीयनपुर नगर पंचायत में विगत 30 घंटे से विद्युत आपूर्ति चरमरा गई वही जीयनपुर विद्युत उपकेंद्र पर लगा ट्रांसफार्मर खराब होने से जीयनपुर कस्बे में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई वही जीयनपुर कस्बा में वर्मा विद्युत उप केंद्र से भी विद्युत आपूर्ति की जाती है जहां पर भी ट्रांसफार्मर जलने से जीयनपुर कस्बे की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई जीयनपुर कस्बे में लोगों का जनजीवन बेहाल हो उठा गर्मी से व पानी के लिए लोग परेशान हो उठे वहीं व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा इस दौरान लोगों को विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं होने से लोग परेशान रहे वहीं कड़ी मशक्कत कर विद्युत कर्मचारी जीयनपुर उप केंद्र पर विद्युत बहाली के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे जीयनपुर एसडीओ अखिलेश यादव ने बताया कि देर रात्रि तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी वही सगड़ी तहसील के सामने शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे सड़क के किनारे स्थित बांस की खूंटी व पौधे जल गए और लोगों में हाहाकार मच गया मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया जीयनपुर कस्बा व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था चरमरा उठी है जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं गर्मी से लोग बेहाल रहे इस दौरान विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत उपकेंद्र पर नगर पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव वह मुन्ना यादव सहित दर्जनों नगर पंचायत के लोग जमे रहे।
0 टिप्पणियाँ