चोर कमरे में रखा हुआ लैपटॉप व टेबलेट भी उठा ले गए
सगड़ी/ आजमगढ़ | जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमसर गांव में भाजपा जिला उपाध्यक्ष व शिक्षक के घर अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य गेट का ताला 50 हजार नगदी सहित लाखों के जेवर पर किया हाथ साफ जीयनपुर थाने पर दी तहरीर दर्ज हुआ मुकदमा।
जानकारी के अनुसार जमसर गांव निवासी भाजपा जिला उपाध्यक्ष व मालटारी इंटर कालेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत संजय राम अपनी शिक्षिका पत्नी रंजना राज व बच्चों कृतिका यस व हर्ष को लेकर लखनऊ चार दिन पूर्व घूमने के लिए गए हुए थे इस दौरान घर पर ताला लगा रहा वही लखनऊ से गुरुवार की शाम को वापस आने पर देखा तो घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर कमरे व अलमारी का ताला टूटा पड़ा हुआ था वही सामान कमरे में बिखरा हुआ पड़ा था पत्नी रंजना राज ने जब अलमारी देखी तो होश उड़ गए अलमारी में रखा हुआ 50 हजार नगदी व जेवरात दो चैन मंगलसूत्र अंगूठी जिनका झाला लॉकेट सहित चांदी के अन्य आभूषण व कमरे में रखा हुआ लैपटॉप और टेबलेट चोर उठा ले गए थे आनन-फानन में लाटघाट पुलिस चौकी इंचार्ज सौरभ कुमार सिंह को सूचित किया मौके पर पहुंचकर सौरभ कुमार सिंह ने जांच की जिसके बाद शुक्रवार की सुबह जीयनपुर थाने पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध घर का ताला तोड़कर 50,000 नकदी व जेवरात चोरी होने की तहरीर दी जिस पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय के निर्देश पर जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई।
0 टिप्पणियाँ