अतिक्रमण हटाए जाने से अक्रोषित दुकानदारों ने किया चक्का जाम

लगा जाम, 9 घंटे बाद तहसीलदार के आश्वासन खत्म हुआ धरना
आजमगढ़। नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र में बुद्धवार को एसडीएम सदर के नेतृत्व में बलपूर्वक अनियमित तरीके से अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानदारों का नुकसान करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर गुरुवार की सुबह 7 बजे से धरने पर बैठ गए। मुख्य बाजार के बीच सड़क के मध्य धरने के चलते आवागमन ठप हो गया था। वही काफी जद्दोजहद के बाद नौ घंटे बाद शाम को 4 बजे जहानागंज पुलिस व तहसीलदार सदर के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। बता दें कि 2 दिन पूर्व एनाउंसमेंट कराया गया कि नाले से 2 फुट तक अतिक्रमण हटा लिया जाए लेकिन एसडीएम सदर ज्ञान चंद गुप्ता, ईओ अभिमन्यु चौहान, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह नगर पंचायत की टीम द्वारा बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया जिसमें आरोप है कि नियम विरुद्ध किसी के यहां 5 फुट किसी का सात फुट तोड़ दिया गया। जिसके विरोध में मिश्रा मार्केट के व्यवस्थापक हरिलाल मिश्रा नान्हूबाबा एवं मिश्रा मार्केट सहित सैकड़ों की संख्या में दुकान बंद करके व्यापारी गुरुवार को मिश्रा मार्केट के ठीक सामने सड़क पर धरने पर सुबह 7 बजे बैठ गए जिससे चौक से आजमगढ़ गाजीपुर मार्ग को जोड़ने वाला रास्ता बंद हो गया और दुकानें बंद होने से राहगीरों तथा ग्राहकों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। नान्हू बाबा का आरोप था कि एसडीएम सदर ने मनमानी करते हुए अतिक्रमण को हटाया है और पूरे जहानागंज में कहीं भी पहले से चिन्हित नहीं किया गया कि यहां तक आप लोग तोड़ लीजिए। इसी सब को लेकर यह एसडीएम सदर के प्रति विरोध प्रदर्शन था और सीमांकन करते हुए दुकानदारों का जो भी नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई करें। वही काफी जद्दोजहद के बाद नौ घंटे बाद शाम को 4 बजे जहानागंज पुलिस व तहसीलदार सदर के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ