आजमगढ़। जून माह में चल रही भीषण गर्मी के चलते जहां पारा 45 तक पहुंच गया है तो वही जिला अस्पताल में मरीजों की भी संख्या बढ़ गई है ऐसे में मरीजों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के मरीजों को मिल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड और वार्डो में भर्ती मरीजों की सुध ली। डीएम ने भर्ती मरीजों से अस्पताल प्रशासन की तरफ से मिल रही सुविधाओ के बारे में भी जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने कहा की बढ़ती हुई भीषण गर्मी को देखते हुए व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया गया है। कहा की काफी स्थानों पर कूलर इत्यादि पेयजल की व्यवस्था है। जिलाधिकारी ने अस्पताल में साफ सफाई को लेकर एसआईसी को निर्देशित किया है। कहा की अस्पताल को ध्यान देने की जरूरत है। डीएम ने 27 बेड में लो वोल्टेज के मार झेल रहे कूलर को पर्याप्त बताया। कहा की यह बड़ा कूलर है जो की 200 स्क्वायर की जगह को कवर करता है। कहा की मौसम की वजह से जो बिजली की समस्या बन रही है उसे संबंधित अधिकारी से तालमेल बैठा कर जल्द निस्तारित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा की कॉलेज ट्रेनरों को स्थाई कर्मचारियों से संबद्ध करके प्रशिक्षण दिया जाता है साथ ही भर्ती मरीजों की लगातार देखभाल की जा रही है। बिजली के जाने के बाद पीने के पानी की व्यवस्था बिगड़ जाती है एक हैंडपैंप भी है जो की दूषित जल देता है। जिलाधिकारी ने कहा की यहां उपलब्ध जनरेटर की व्यवस्था से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ