उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कब्जा रोकने की लगाई गुहार।
सगड़ी/ आजमगढ़ | तहसील क्षेत्र के गौरी नरायनपुर निवासी ग्रामीणों ने सगड़ी तहसील पर पहुंचकर प्रदर्शन कर ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने का लगाया आरोप उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर कब्जा रोकने की लगाई गुहार।
जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन में 12:00 बजे नरायनपुर निवासी दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने सगड़ी तहसील पर पहुंचकर गाटा संख्या 434 जो आबादी व खलिहान के रूप में 35 बिस्वा दर्ज है पर गांव के बृजभान शिव सुरेश संतोष ने पहले से ही 30 बिस्सा कब्जा कर रखा है वही 5 विश्वा जमीन पर पूरे गांव के सामूहिक कार्यक्रम बारात व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम वर्षों से होता आ रहा है जिस पर गांव के बृजभान शिव सुरेश एवं संतोष अवैध तरीके से दरवाजा खोल कर कब्जा कर रहे हैं जिससे गांव के लगभग 100 घर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने सगड़ी तहसील पर पहुंचकर प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपकर कब्जा रोकने की गुहार लगाई इस दौरान मुख्य रूप से संतोष, परमहंस,छोटेलाल,सिंधु,विनय, भोला, रामवृक्ष,रीता,राधिका, चंद्रावती,प्रेमा,मीना व मंजू आदि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ