ठेकमा/आजमगढ़ | बरदह गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी बरदह में विश्व योग दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रो विजय कुमार राय के नेतृत्व में महाविद्यालय में योग शिविर आयोजित किया गया जिसमें शिक्षको के अतिरिक्त करीब 1100 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । बताते चले की पूरे विश्व में 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष शासन के निर्देश पर योग सप्ताह का आयोजन15 से 21 जून तक किया गया । उसी कड़ी में योग सप्ताह के अंतिम दिन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर्स रेंजर्स के सहयोग से प्राचार्य तथा समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में भव्य योग शिविर का आयोजन योग प्रशिक्षक श्री रविशंकर मणिपाण्डेय के द्वारा कराया गया।प्राचार्य के अतिरिक्त एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र पाण्डेय स्वयंसेवक अंतरिक्ष राय ने योग की बारीकियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। डॉ अजित प्रसाद राय, संजय यादव ,सर्वेश तिवारी, अशोक पांडेय ,धीरेंद्र सिंह, अनीश मौर्य, अवनीश , प्रतिमा, अमरेश पाठक ,श्याम नारायण तिवारी, संजय श्रीवास्तव आदि शिक्षको के अतिरिक्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ