शानदार प्रदर्शन और योगदान के लिए नीतू पांडे को किया गया सम्मानित

योग मनुष्य के मस्तिक और शरीर की एकता को करता है संगठित : अनीस सिद्दीकी

आजमगढ़ | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद भर में योग से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है दुनिया के तमाम देशों के महत्व को समझते हुए योग दिवस को मनाते हैं | योग का अभ्यास शरीर और मस्तिष्क की सेहत के लिए फायदेमंद है | योग शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन की शांति भी मिलती है भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योग होता आ रहा है | योग भारतीय संस्कृत से जुड़ा हुआ है जो योग के विदेशों में प्रसारित करने का श्रेय हमारे योग गुरुओं को जाता है | इसी कड़ी में एक्टिव लाइफ़स्टाइल सेंटर अराजीबाग में मेडिटेशन तथा ध्यान कराया गया | एक्टिव लाइफस्टाइल क्लब द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत और विदेशों से लगभग 127 परिवरों ने प्रतिभाग किया | इसके साथ एक्टिव लाइफस्टाइल के सीनियर योग ट्रेनर ने मैडिटेशन ध्यान पर लेक्चर दिया जिसके माध्यम से योग की प्राचीन विद्या को क्लब से जुड़े परिवार से साझा किया गया |इस मौके पर लाइफ़स्टाइल कोच अनीस सिद्दीकी ने कहा कि योग ना सिर्फ मनुष्य के मस्तिक और शरीर की एकता को संगठित करता है, बल्कि यह मनुष्य के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करता है योग से मनुष्य का मन शांत रहता है और उसे अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है |अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शानदार प्रदर्शन और योगादान पर योग ट्रेनर नीतू पांडे को लाइफस्टाइल कोच अनीस सिद्धकी द्वारा सम्मानित किया गया | इस अवसर पर हेमंत श्रीवास्तव, रश्मि सिंह, अनीस, बंदना पांडे, सुमन सिंह, किरन यादव, चंदा देवी, निशा वर्मा, साकिब, शिवकुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ