10 जुलाई तक चलेगा दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा
परिवार नियोजन सेवाओं के लिए किया जाएगा जागरूक
11 से 24 जुलाई मनाया जाएगा सेवा प्रदायगी पखवाड़ा
आजमगढ़ | जनपद में विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा दो चरणों में संचालित किया जाएगा| मंगलवार से पहला चरण दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा के रूप में शुरू किया गया जो कि 10 जुलाई तक चलेगा। इसका दूसरा चरण 11 जुलाई से 24 जुलाई तक सेवा प्रदायगी पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आई एन तिवारी ने वर्चुअल बैठक कर सभी अधीक्षकों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों को पखवाड़े की सभी तैयारियों को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए निर्देशित किया|
सीएमओ ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है|इस वर्ष की विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े की थीम' आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले ये संकल्प-परिवार नियोजन को बनाएंगे, खुशियों का विकल्प' है|यह प्रजनन स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है|यह पूरे जीवन को नियोजित करने के लिए प्रेरित करता है| इसलिए इस दिवस पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के महत्व तथा उससे जुड़ी उपलब्धियों को आम लोगों तक प्रदर्शित किया जाना जरूरी है|
डिप्टी सीएमओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष की थीम आजादी के अमृत महोत्सव से प्रेरित है|इसका उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव पर परिवार नियोजन समृद्धि और खुशहाली के रूप में अपनाएं| जनसाधारण को सीमित परिवार के प्रति जागरूक करने के साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के लिए प्रेरित करेंगे| विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े पर आम लोगों को संवेदीकृत करने के लिए विभिन्न स्तरों पर इसका सघन प्रचार प्रसार किया जाएगा| उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को रफ्तार देने की जरूरत है|इसलिए इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों को इसके लिए जिम्मेदारी निभानी होगी|
0 टिप्पणियाँ