अपने शिक्षार्थियों का भविष्य बनाते हैं बाबा भंवरनाथ महाविद्यालय के शिक्षक

अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आएं बाबा भवरनाथ महाविद्यालय
समाज में युवा शिक्षित होंगे तो पूरा समाज शिक्षित होगा : महेंद्र चौधरी

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र छात्राओं को दी जाती है विशेष छूट
आजमगढ़ | आज के दौर में जहां  शिक्षा को व्यापार बना लिया गया है, तो वहीं कई ऐसे संस्थान हैं जो अपने विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं,और उन्हें अच्छी  से अच्छी शिक्षा देने के लिए तत्पर रहते हैं  ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके यहां के शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा दुनिया का सबसे परिवर्तनकारी ज्ञान है, जो न केवल एक व्यक्ति बल्कि एक समाज को भी आकार देता है | इसी कड़ी को साकार करते हुए वह हमेशा  शिक्षा के प्रति समर्पित रहते हैं | इसका ताजा उदाहरण कंधरापुर थाना क्षेत्र के खरगपुर स्थित  बाबा भवरनाथ महाविद्यालय है जहां के शिक्षक   अपनी शिक्षा प्रणाली  को लेकर शिक्षा जगत में चर्चा का विषय बने रहते हैं, क्योंकि यहां के पढ़ाए हुए बच्चे आज देश -दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं, जब महाविद्यालय के बाबू, महेंद्र चौधरी से  से पूछा गया कि महाविद्यालय की स्थापना किस उद्देश्य से की गई है, तो  उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में अच्छा महाविद्यालय नहीं होने से क्षेत्र के युवाओं में शिक्षा का अभाव देखने को मिलता था, इसी को देखते हुए महाविद्यालय की स्थापना की गई, ताकी यहां से अच्छी शिक्षा पाकर युवा अपने और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें | इसी क्रम में उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास रहता है कि  कम से कम शुल्क में विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दी जा सके | जिससे कि क्षेत्र का कोई भी गरीब से गरीब बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके | क्योंकि अगर समाज में युवा शिक्षित होंगे तो पूरा समाज शिक्षित होगा इसलिए निर्धन और असहाय विद्यार्थियो के प्रवेश में छूट दी जाती है, और अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं का  निशुल्क प्रवेश लिया जाता है | शिक्षा में अपनी अलग पहचान बना चुका यह महाविद्यालय निरंतर शिक्षा प्रणाली और अपने विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर चिंतित रहता है, इसी का परिणाम यह है, कि आज जिले में महाविद्यालय अपनी अलग पहचान बना चुका है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ