ठेकमा/अजमागढ । गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कॉलेज बरदह के प्राचार्य प्रो विजय कुमार राय बने महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव | बरदह कॉलेज के समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों के अतरिक्त क्षेत्र की जनता ने भी प्राचार्य को नवीन जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। बताते चले की जब से प्रो विजय कुमार राय ने प्राचार्य का पद सम्हाला है | महाविद्यालय के अतरिक्त विश्वविद्यालय के द्वारा जो जिम्मेदारी दी जाती है बहुत ही कर्मठता के साथ निर्वहन करते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया की 15 जून को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड सयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 में सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के समन्वयक की जिम्मेदारी बखूबी निभाई ।
0 टिप्पणियाँ