घटना जनपद के एरोला थाना क्षेत्र के चावला पूरा दुबे गांव का है
अहिरौला/आजमगढ़ | जनपद में जहां एक तरफ जिले के चौफला पूरा दुबे गांव में शादियों की तैयारी धूमधाम से चल रही थी और शादी के लिए बारात आ रही है रही थी तो वहीं दूसरी तरफ किसी बारात में एक ऐसी घटना घटी जिससे गांव ही नहीं पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया |
बीती रात रविवार को जनपद के चौफला पूरा दुबे गांव में बारात आई थी| बारात में दूल्हे के लिए रथ आई थी इसमें, उदास सवार होकर दुल्हन के दरवाजे जाने के लिए तैयार हुआ, उसी बारात में शामिल होने के लिए एरोला थाना क्षेत्र के चौफला पूरादुबे गांव निवासी शिवा दरकार पुत्र अखिलेश पेशाब के लिए घर से बाहर निकला था इसी दौरान समारोह में शामिल होने के बाद दूल्हा कीरत वापस आ रहे थे, रथ समारोह से खाली होने के बाद वापस लौट रहा था, जिस रथ की चपेट में आने से शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया | परिजनों ने आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जब परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, गांव से मिली जानकारी के अनुसार शिवा अपनी मां का इकलौता बेटा था | इस घटना से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है |
0 टिप्पणियाँ